माँझी में सायंकालीन सूर्य को छठ व्रतियों ने दिया अर्घ्य! जनप्रतिनिधि व प्रशासन रहे मुस्तैद!
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज कुमार सिंह: माँझी के प्रसिद्ध रामघाट पर गुरुवार की शाम छठ पर्व पर अस्तलगामी भगवान भाष्कर को अर्घ्य देने के लिए छठ व्रतियों की भारी भीड़ उमड़ी। इससे पहले माँझी के थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु आईपीएस संकेत कुमार ने राम घाट पर स्थानीय समिति द्वारा छठ व्रतियों के लिए लगाए गए पण्डाल का फीता काटकर उदघाटन किया।
उन्होंने अपने सम्बोधन में छठ पूजा को आस्था तथा पवित्रता का महान पर्व बताया। समारोह को अपर थानाध्यक्ष अमित कुमार तथा ई सौरभ सन्नी आदि ने भी सम्बोधित किया। समारोह में बीडीओ रंजीत कुमार सिंह, सीओ अभिषेक सौरभ, नगर पँचायत प्रतिनिधि बिट्टू राय,पूर्व मुखिया सत्यनारायण प्रसाद यादव, हरेन्द्र सिंह, सुरेश यादव सहित अनेक गणमान्य लोग भी मौजूद थे। समारोह का संचालन शिक्षक रंजन शर्मा ने किया। उधर माँझी के राम जानकी घाट, बैरिया घाट, बाबा मधेश्वर नाथ घाट, डुमरी, ड्यूमाइगढ, ताजपुर, मुबारकपुर, महम्मदपुर, दुर्गापुर, धनी छपरा, कौरुधौरु एवम मझनपुरा छठ घाटों पर भी बड़ी संख्या में व्रतियों ने अर्घ्यदान किया। माँझी नगर पँचायत द्वारा स्थानीय छठ घाटों पर सुरक्षा के मद्देनजर बेरिकेटिंग कराई गई थी तथा नाव समेत गोताखोरों को तैनात किया गया था। नगर पँचायत द्वारा छठ घाटों की साफ सफाई की भी मुकम्मल ब्यवस्था की गई थी। माँझी रेलपुल समेत अन्य स्थानों पर जगह जगह पुलिस को तैनात किया गया था।