बंदरों के आतंक से ग्रामीणों का जीना हुआ दुश्वार!
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखंड के जई छपरा गांव में बंदरों का आतंक ग्रामीणों के लिए बड़ी समस्या बन गया है। ग्रामीणों ने बताया कि बंदर आए दिन घरों में घुसकर सामान नुकसान पहुंचाते हैं और लोगों पर हमला भी कर देते हैं।
शुक्रवार को स्थानीय लोगों ने बताया कि बंदरों की बढ़ती संख्या के कारण अब घर से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है। कई बार बच्चे और बुजुर्ग उनके हमले का शिकार हो चुके हैं।
ग्रामीणों ने कई बार प्रशासन से इस समस्या का समाधान करने की मांग की है, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। लोगों ने जल्द से जल्द इस दिशा में कार्रवाई की मांग की है ताकि उन्हें इस संकट से राहत मिल सके।