किसानों की आय बढ़ाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध, वेजफेड के तहत मिलेंगी अत्याधुनिक सुविधाएं — डॉ. प्रेम कुमार
///जगत दर्शन न्यूज
सिवान (बिहार): शुक्रवार को करीब 10:00 बजे बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार सिवान पहुंचे। इस दौरान उन्होंने सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि राज्य सरकार किसानों की आय बढ़ाने के लिए हर स्तर पर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि कृषि आधारित अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए सरकार द्वारा कई योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिनका लाभ अब सीधे किसानों को मिल रहा है।
मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने बताया कि सब्जी उत्पादक किसानों को सशक्त बनाने और उन्हें उचित बाजार उपलब्ध कराने के लिए बिहार राज्य सब्जी प्रसंस्करण व विपणन फेडरेशन (वेजफेड) के अंतर्गत प्राथमिक सब्जी उत्पादक सहकारी समितियों में आधारभूत संरचना का विकास किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि प्रत्येक समिति में लगभग 1.14 करोड़ रुपये की लागत से सुविधाओं का निर्माण किया जाएगा। इसमें 10 मीट्रिक टन की क्षमता वाला कोल्ड स्टोरेज, 20 मीट्रिक टन का गोदाम, एक सुव्यवस्थित मार्केट यार्ड, ग्रेडिंग, शॉर्टिंग और पैकिंग प्लेटफॉर्म के साथ-साथ वाहन पार्किंग की सुविधा भी शामिल होगी।
डॉ. प्रेम कुमार ने कहा कि इस योजना से किसानों को उपज के भंडारण, गुणवत्ता जांच, और विपणन की समुचित व्यवस्था मिलेगी, जिससे उन्हें अपनी फसल का उचित मूल्य प्राप्त होगा। इसके अलावा, किसानों की निर्भरता बिचौलियों पर कम होगी और उनका मुनाफा बढ़ेगा।
मंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि राज्य सरकार सहकारिता के माध्यम से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में लगातार कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में और भी जिलों में इस योजना का विस्तार किया जाएगा, ताकि ज्यादा से ज्यादा किसानों को इसका लाभ मिल सके।
इस अवसर पर जिला प्रशासन के अधिकारी और स्थानीय जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे।