5 घंटे में लूटकांड का खुलासा: सारण पुलिस ने चार अपराधियों को मोबाइल सहित किया गिरफ्तार!
सारण (बिहार): सारण पुलिस ने कोपा थाना क्षेत्र में हुई लूट की घटना का महज 5 घंटे में खुलासा करते हुए चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से लूटे गए चार मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से इलाके में सराहना हो रही है।
घटना 17 अप्रैल की रात करीब 10 बजे कोपा थाना क्षेत्र के ग्राम खोजीडीह स्थित सत्यकोला आईटीआई के पास हुई थी। बाइक सवार एक युवक के साथ कुछ अज्ञात बदमाशों ने मारपीट कर मोबाइल लूट लिया था। पीड़ित संतोष कुमार पंडित की लिखित शिकायत पर कोपा थाना में एफआईआर दर्ज की गई थी।
एसपी के निर्देश पर गठित विशेष टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। इनकी पहचान संदीप कुमार मांझी, पवन कुमार मांझी, प्रमोद कुमार मांझी और रंजीत कुमार मांझी (सभी निवासी बैजपुर, थाना–कोपा) के रूप में हुई है।
गिरफ्तारी के दौरान चारों लूटे गए मोबाइल बरामद कर लिए गए। पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ विधिसम्मत कार्रवाई शुरू कर दी है। टीम में कोपा थानाध्यक्ष समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी शामिल थे। पुलिस अधीक्षक ने इस कार्रवाई को सारण पुलिस की सक्रियता का उदाहरण बताते हुए टीम को बधाई दी है।