रामगढ़ पंचायत में ट्रांसफार्मर जलने से अंधेरे में डूबे ग्रामीण, प्रशासन बेखबर
सारण (बिहार): सिसवन प्रखंड के रामगढ़ पंचायत के वार्ड नंबर 13 के ग्रामीण बीते एक सप्ताह से अंधेरे में रहने को मजबूर हैं। क्षेत्र में लगा ट्रांसफार्मर जल जाने के कारण बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप हो गई है, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि बार-बार बिजली विभाग से गुहार लगाने के बावजूद अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। ट्रांसफार्मर खराब होने के कारण ग्रामीणों के टेलीविजन, फ्रिज और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ठप पड़ गए हैं।
ग्रामीणों ने जल्द से जल्द नया ट्रांसफार्मर लगाने की मांग की है और चेतावनी दी है कि यदि समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वे उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे। अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस समस्या का समाधान कब तक करता है।