श्री राम कथा का हुआ भव्य आयोजन।
सिवान (बिहार): हसनपुरा नगर पंचायत के उसरी स्थित शिव मंदिर प्रांगण में रामनवमी सेवा समिति द्वारा श्रीरामचरितमानस एवं नवाह परायण श्रीराम कथा का शुभारंभ रविवार से किया गया।
मध्य प्रदेश से पधारीं सुप्रसिद्ध कथा वाचिका श्री मानस मोहिनी संध्या दीदी ने श्री राम चरित्र के भावपूर्ण वर्णन के साथ कथा की शुरुआत की। पहले दिन की कथा में उन्होंने श्री राम के जन्म के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए बताया कि प्रभु श्री राम का जन्म धर्म की रक्षा एवं अधर्म के नाश के लिए हुआ था। उन्होंने बताया कि श्री राम चारों भाइयों में अग्रज थे और मर्यादा पुरुषोत्तम के रूप में संपूर्ण समाज के लिए आदर्श स्थापित किए।
यह पावन कथा आगामी 6 अप्रैल तक प्रतिदिन आयोजित की जाएगी, जिसमें श्रीरामचरितमानस एवं नवाह परायण श्रीराम कथा का श्रवण श्रद्धालु कर सकेंगे। आयोजन स्थल पर भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया है।