एडीजी पद पर पदोन्नति के बाद एकमा स्टेशन पर जय प्रकाश सिंह का भव्य स्वागत!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: सारण जिले के मांझी प्रखंड के भलुआ बुजुर्ग पंचायत स्थित टेघरा गाँव के स्वर्गीय शालीग्राम सिंह के प्रथम पुत्र जय प्रकाश सिंह के शिमला में एडीजी (अतिरिक्त महानिदेशक) पद पर पदोन्नति होने पर क्षेत्र में हर्ष का माहौल है। उनके गृह क्षेत्र लौटने पर एकमा रेलवे स्टेशन पर उनका भव्य स्वागत किया गया।
सैकड़ों लोगों ने किया भव्य स्वागत
जय प्रकाश सिंह पाटलिपुत्र एक्सप्रेस से जैसे ही एकमा स्टेशन पहुंचे, वहाँ पहले से मौजूद सैकड़ों समर्थकों और स्थानीय लोगों ने उन्हें फूल-मालाओं और शॉल से सम्मानित किया। इस अवसर पर लोगों ने ढोल-नगाड़ों के साथ खुशी का इजहार किया।
युवाओं को शिक्षा और नशा मुक्ति का संदेश
पत्रकारों से बातचीत में जय प्रकाश सिंह ने कहा कि यह पदोन्नति उनके लिए गर्व की बात है और वे पहली बार इस पद के बाद अपने गाँव लौटे हैं। उन्होंने युवाओं को शिक्षा के प्रति जागरूक करने और नशा मुक्ति अभियान को मजबूत करने पर विशेष जोर दिया।
क्षेत्र में खुशी की लहर
राष्ट्रीय एथलेटिक्स के युवा नेता विकास सिंह राठौर ने कहा कि जय प्रकाश सिंह के एडीजी बनने से पूरे क्षेत्र में हर्ष का माहौल है। उन्होंने जय प्रकाश सिंह के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
समारोह में शामिल प्रमुख लोग
इस स्वागत समारोह में डॉ. अमित कुमार, निरंजन सिंह, मनोज सिंह, डॉ. संतोष कुमार सिंह सहित सैकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित थे।