वार्ड सदस्य ने पंचायत सचिव पर रिश्वत मांगने का लगाया आरोप, BDO से की शिकायत!
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखंड के ग्यासपुर पंचायत में भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है, जहां पंचायत सचिव पर सोख्ता गड्ढा निर्माण के लिए रिश्वत मांगने का आरोप लगा है।
इस संबंध में ग्यासपुर पंचायत के वार्ड सदस्य अशोक कुमार मांझी ने मंगलवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी (BDO) को एक लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।
अपने आवेदन में वार्ड सदस्य ने बताया कि जब उन्होंने पंचायत सचिव से अपने वार्ड में सोख्ता गड्ढे का निर्माण कराने की मांग की, तो सचिव ने उनसे पांच हजार रुपये रिश्वत की मांग की। उन्होंने इसे अत्यंत निंदनीय बताते हुए कार्रवाई की मांग की है।
वार्ड सदस्य ने कहा कि गरीबों के हित में चल रही सरकारी योजनाओं को इस तरह पंगु बनाना गलत है और ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
इस मामले में प्रखंड प्रशासन की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं मिली है, लेकिन शिकायत मिलने के बाद जांच की संभावना जताई जा रही है।