सिसवन प्रखंड कार्यालय में पेयजल संकट, तेज गर्मी में लोग हो रहे बेहाल!
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखंड कार्यालय में पेयजल की समुचित व्यवस्था न होने के कारण गर्मी के इन दिनों में आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
मंगलवार को अपने-अपने कार्यों के लिए प्रखंड कार्यालय पहुंचे लोगों ने बताया कि कार्यालय परिसर में पीने के पानी की कोई ठोस व्यवस्था नहीं है। तेज धूप और चिलचिलाती गर्मी में लोग इधर-उधर पानी की तलाश में भटकते नजर आए।
स्थानीय लोगों का कहना है कि एक ओर सरकार आम जनता की सुविधा के लिए विभिन्न योजनाएं चला रही है, वहीं प्रखंड स्तर के कार्यालय में ही बुनियादी सुविधा का अभाव चिंता का विषय है।
लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द प्रखंड कार्यालय परिसर में पेयजल की समुचित व्यवस्था की जाए ताकि आने-जाने वाले आम नागरिकों को राहत मिल सके।