सरयू नदी के रास्ते लाई जा रही शराब की बड़ी खेप जब्त, 432 लीटर बरामद!
सिवान (बिहार): सिसवन थाना क्षेत्र के गंगपुर सिसवन गांव स्थित सरयू नदी के महादेव घाट से पुलिस ने मंगलवार को 432 लीटर अवैध शराब बरामद की है।
मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सरयू नदी के रास्ते नाव से शराब की बड़ी खेप लाई जा रही है। सूचना मिलते ही सिसवन थाना की पुलिस ने जाल बिछाया और छापेमारी की। छापेमारी के दौरान एक छोटी नाव से 48 कार्टन 'बंटी-बबली' ब्रांड की शराब बरामद की गई।
हालांकि, पुलिस की कार्रवाई से पहले ही तस्कर फरार होने में सफल रहे। शुरुआती जांच में अनुमान है कि यह शराब पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के बलिया जिले से लाई जा रही थी।
इस संबंध में सिसवन थाना अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और शराब तस्करों व नाविक की पहचान के लिए छानबीन की जा रही है। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।