कटिहार पुलिस ने जिले के टॉप-10 अपराधी विपिन यादव को धर दबोचा, हथियार और गांजा बरामद!
ब्यूरो रिपोर्ट | रूपेश मिश्रा, कटिहार
कटिहार: जिले के टॉप-10 कुख्यात अपराधियों में शामिल विपिन यादव को पुलिस ने आखिरकार गिरफ्तार कर लिया है। कुर्सेला थाना पुलिस ने उसे लखीसराय जिले के सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र स्थित एक मंदिर से दबिश देकर पकड़ा। पुलिस को लंबे समय से उसकी तलाश थी।
जानकारी के अनुसार, विपिन यादव दो आपराधिक गुटों के बीच वर्चस्व की लड़ाई में शामिल था। जनवरी महीने में दियारा क्षेत्र में जमीन कब्जाने को लेकर दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हुई थी, जिसमें जमकर फायरिंग हुई। घटना के दिन कुर्सेला पुलिस को गोलीबारी की सूचना मिली थी। पुलिस जब मौके पर पहुंची, तो विपिन यादव भाग निकला और तभी से वह फरार चल रहा था।
पुलिस ने विपिन यादव की गिरफ्तारी के दौरान उसके पास से दो देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, तीन खोखा और एक मिसफायर गोली बरामद की। इतना ही नहीं, उसके निशानदेही पर 6.8 किलोग्राम गांजा भी बरामद किया गया है। बताया जा रहा है कि विपिन और उसके गुट का मुख्य काम दियारा क्षेत्र में अवैध रूप से जमीन पर कब्जा करना और आपसी वर्चस्व बनाए रखना था।
कटिहार पुलिस की इस कार्रवाई को जिले में अपराध पर लगाम कसने की दिशा में एक बड़ी सफलता माना जा रहा है। विपिन यादव की गिरफ्तारी से दोनों गुटों के बीच चल रही आपराधिक गतिविधियों पर फिलहाल अंकुश लगने की उम्मीद जताई जा रही है।