गंडक नदी में नहाते समय 8 वर्षीय बालक डूबा, SDRF कर रही तलाश!
सारण (सोनपुर): सोनपुर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव से एक दुखद घटना सामने आई है। गांव निवासी श्री अर्जुन महतो का 8 वर्षीय पुत्र आदित्य कुमार मंगलवार को गंडक नदी में नहाने के दौरान डूब गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आदित्य अपने दोस्तों के साथ नदी किनारे नहाने गया था। नहाने के क्रम में वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
सूचना पाकर SDRF की टीम मौके पर पहुंची और त्वरित रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। गोताखोरों की मदद से नदी में बालक की तलाश की जा रही है। स्थानीय लोग भी घटनास्थल पर मौजूद हैं और राहत एवं बचाव कार्य में सहायता कर रहे हैं।
SDRF के अधिकारियों ने बताया कि सर्च ऑपरेशन तब तक जारी रहेगा जब तक बालक का पता नहीं चल जाता। प्रशासन द्वारा लोगों से अपील की गई है कि वे बच्चों को अकेले नदी में न भेजें और सतर्क रहें।