छपरा-बलिया रेलवे लाइन पर बड़ा हादसा टला, मझनपुरा गांव के फाटक नंबर 65 पर फंसा ट्रक!
सारण (बिहार): आज सुबह करीब 5:30 बजे छपरा-बलिया रेलखंड पर एक बड़ा हादसा टल गया, जब मझनपुरा गांव के समीप फाटक नंबर 65 पर एक भारी भरकम ट्रक रेलवे ट्रैक पर फंस गया। तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि ट्रक रेलवे पटरी के ऊपर आड़ा तिरछा खड़ा है, जिससे दोनों दिशाओं की रेल सेवा पूरी तरह बाधित हो गई है।
जानकारी के अनुसार, ट्रक संभवतः फाटक पार करते समय फंसा और उसका पिछला हिस्सा पटरी पर ही अटक गया। गनीमत यह रही कि इस दौरान कोई ट्रेन नहीं आ रही थी, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। मौके पर रेलवे और पुलिस प्रशासन की टीम पहुंच चुकी है और ट्रक को हटाने की प्रक्रिया जारी है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, यह फाटक पहले भी कई बार दुर्घटनाओं का कारण बन चुका है। इस घटना ने रेलवे फाटक की सुरक्षा और यातायात प्रबंधन पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
रेलवे अधिकारी अभी तक किसी बड़े नुकसान से इनकार कर रहे हैं, लेकिन ट्रेनों की आवाजाही में देरी होना तय है। फिलहाल किसी भी यात्री के घायल होने की कोई सूचना नहीं है।
अपील: रेलवे और प्रशासन से मांग की जा रही है कि ऐसे फाटकों पर ऑटोमैटिक गेट और निगरानी प्रणाली जल्द से जल्द लगाई जाए, जिससे भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।