सारण पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 6 मवेशियों के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार, 1 पिकअप वाहन जब्त!
सारण (बिहार): सारण जिले के दिघवारा थाना क्षेत्र में पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए अवैध मवेशी परिवहन में शामिल तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक पिकअप वाहन सहित छह मवेशियों को बरामद किया है। यह कार्रवाई सोमवार देर रात गुप्त सूचना के आधार पर की गई।
जानकारी के अनुसार, दिघवारा थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि शीतलपुर बाजार की ओर से एक पिकअप वाहन के माध्यम से अवैध रूप से मवेशियों का परिवहन किया जा रहा है। तत्परता दिखाते हुए पुलिस टीम ने जांच अभियान चलाया और संदिग्ध वाहन को रोका। तलाशी के दौरान वाहन से छह मवेशी बरामद हुए। मौके से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान राहुल कुमार (साकिन बरतीजलाल, थाना दिघवारा, सारण), अमन अंसारी (साकिन शेरपुर, थाना गाजीपुर, बक्सर) और रफीक अली (साकिन गुरियारी, थाना करहल, देवरिया) के रूप में की गई है। तीनों आरोपियों के खिलाफ दिघवारा थाना में कांड संख्या 110/25, धारा 317(5) आईपीसी एवं 119(A)(D)(E)(F)(H) पशु क्रूरता अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।
पुलिस ने जब्त वाहन और मवेशियों को थाना में सुरक्षित रखा है तथा सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। थानाध्यक्ष दिघवारा ने बताया कि इस तरह की अवैध गतिविधियों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है और ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी।