कचनार पंचायत भवन पर आयोजित विशेष विकास शिविर में 29 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण, फाइलेरिया के मरीजों को मिला इलाज का सहारा!
सारण (बिहार): सारण जिले के रिविलगंज प्रखंड के कचनार पंचायत भवन पर डॉ. अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत अनुसूचित जाति एवं जनजाति विशेष विकास शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य अनुसूचित जाति एवं जनजाति समुदाय तक सरकार की 22 विभिन्न सेवाओं को पहुँचाना था, जिसमें स्वास्थ्य सेवा एक प्रमुख भूमिका में रही।
स्वास्थ्य सेवाओं को आम जनता तक पहुँचाने में कचनार रोगी हितधारक मंच के सक्रिय सदस्य एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों — मुखिया नागेंद्र कुमार, सरपंच देवेन्द्र राम एवं पुनीता देवी का विशेष योगदान रहा। इनके प्रयासों से फाइलेरिया जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे पाँच मरीजों को चिन्हित कर स्वास्थ्य सेवाओं से जोड़ा गया, जिससे उन्हें आवश्यक उपचार मिल सका।
इसके अलावा विकास मित्र गुड़िया कुमारी, आशा कार्यकर्ता मधु कुमारी, उषा कुमारी, कमलावती देवी, संगीता कुमारी, सरीता कुमारी और आंगनबाड़ी सेविका उषा कुमारी की मेहनत से कुल 29 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें आवश्यक दवाइयां उपलब्ध कराई गईं।
शिविर के दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम ने फाइलेरिया नियंत्रण, सामान्य बीमारियों के इलाज एवं स्वास्थ्य जागरूकता पर भी लोगों को जानकारी दी। इस सफल आयोजन से स्थानीय लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ी है और फाइलेरिया जैसे रोगों से निपटने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ है।