सृष्टि सिंह ने भारतीय प्रशासनिक सेवा परीक्षा में हासिल किया 145वां स्थान!
बिहटा/भोजपुर: घोषित भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) परीक्षा के परिणामों में बिहार की प्रतिभाशाली बेटी सुश्री सृष्टि सिंह, पुत्री श्री विजय सिंह, ग्राम दनवार, जिला भोजपुर ने 145वीं रैंक प्राप्त कर राज्य और समाज का गौरव बढ़ाया है।
आज संध्या बुद्ध कल्याण परिषद के प्रतिनिधिमंडल ने सुश्री सृष्टि सिंह के आवास पर पहुंचकर उन्हें तथा उनके परिवार को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। इस प्रतिनिधिमंडल में श्री लक्ष्मण सिंह, श्री महेन्द्र प्रताप, श्री रामबिहारी सिंह, श्री कामेश्वर सिंह, श्री उदय शंकर सिंह तथा श्री राठौर यशोर्वधन सम्मिलित थे।
सुश्री सृष्टि सिंह ने BIT पटना से कंप्यूटर साइंस में बी.टेक की पढ़ाई की है। इसके बावजूद, सिविल सेवा परीक्षा में उन्होंने मानवशास्त्र (Anthropology) को अपना वैकल्पिक विषय चुना था। उनकी इस शानदार सफलता ने न केवल पूरे बिहार को, बल्कि क्षत्रिय समाज को भी अत्यंत गौरवान्वित किया है।