बच्चे की मौत के बाद हंगामा, पुलिस पर हमला करने वाले 14 आरोपी हिरासत में!
छापेमारी कर 8 अभियुक्त गिरफ्तार, 6 बाल अपचारी भी पकड़े गए!
सारण (बिहार): सारण जिले के अमनौर थाना क्षेत्र अंतर्गत जहरी पकड़ी टोला में बुधवार को हुए सड़क हादसे के बाद उपजे बवाल में शामिल आरोपियों पर सारण पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है। मामले में शामिल 14 आरोपियों को पुलिस ने चिन्हित कर लिया है, जिनमें से 8 को गिरफ्तार कर लिया गया है और 6 किशोरों को बाल सुधार गृह भेजा गया है।
घटना के अनुसार, बुधवार को एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से 10 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई थी। इसके बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। सूचना मिलते ही अमनौर थाना टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश करने लगी। इसी दौरान भीड़ ने पुलिस पर हमला कर दिया और पथराव करने लगी, जिसमें पुलिस वाहन क्षतिग्रस्त हो गया।
पुलिस अधीक्षक गौरव मंगला के निर्देश पर विशेष टीम गठित की गई, जिसमें अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मढ़ौरा-2, अंचल निरीक्षक मरहौरा और अमनौर थाना की टीम ने छापेमारी कर सभी 14 आरोपियों को पकड़ लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में लाल देव राय, रामचंद्र राय, रामेश्वर कुमार, शैलेश कुमार, पवन कुमार राय, बबलू कुमार राय, चंदन कुमार और राकेश कुमार शामिल हैं। साथ ही 6 नाबालिग आरोपियों को भी हिरासत में लेकर बाल सुधार गृह भेजा गया है।
पुलिस ने बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की कई धाराओं के तहत गंभीर मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया है कि इस तरह की घटनाओं में शामिल किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा और कठोरतम सजा दिलाई जाएगी।