जमीन पर कब्जे को लेकर विवाद, FIR!
/// जगत दर्शन न्यूज
कटिहार (बिहार) संवाददाता रूपेश मिश्रा: कटिहार जिला के पोठिया थाना ओपी क्षेत्र अंतर्गत डुमर में जमीनी विवाद में एक व्यक्ति परेशान बताए जा रहे है।
बताया जाता है कि जिले के पोठिया ओपी डुमर के रहने वाले मोहम्मद सैफुद्दीन, पिता स्वर्गीय सेखावत मियाँ, वार्ड नंबर 8 के रहने वाला सैफुद्दीन के जमीन को शब्दा गाँव निवासी हरिमंडल जबरदस्ती कब्जा करना चाहता है। विवाद जमीन का है, हरिमंडल ने कुछ जमीन गणेसी पंडित से खरीद किया है। जो उनके बगल में है, जो जमीन बिक्री करने वाला है सैफुद्दीन के ही जमा बंदी से कर दिया है।
वही सैफुद्दीन का कहना है कि मेरे जमीन के ही बगल में मेरा भाई सब का भी जमीन है। उसने भी कुछ जमीन बिक्री किया है। हम हरि मंडल के पास कोई जमीन नहीं बिक्री किए है, लेकिन मेरा ही जमीन पर जबरदस्ती कर क़ब्ज़ा करना चाहता है, जो जमीन अभी भी मेरे कब्जा में है और उस जमीन का पेपर है, और दो हजार पचीस का रसीद भी मेरे पास है। वहीं और हरि मंडल ने जबरन मेरे जमीन को दखल करने के लिए धारा 144 लागू करवा दिया है और मेरे उपर 107 का मुक़दमा करवा दिया है, जो कि मेरे उपर नहीं होना चाहिए। मैं कानून से इंसाफ़ चाहता हूँ।