शिव शक्ति धाम मंदिर परिसर में पारंपरिक होली गीत का हुआ आयोजन!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: माँझी प्रखण्ड के गोबरही गाँव में नवनिर्मित शिव शक्ति धाम मंदिर परिसर में होली पर्व के अवसर पर व्यास लाल बाबू सिंह के साथ ग्रामीणों ने खूब गाया पारंपरिक होली!
वही मंदिर के पुजारी ने होली पर्व के बारे में विस्तार से बताया। वहीं नागालैंड में कार्यरत सेना के जवान अजीत बाबा ने होली की महत्ता बताते हुए कहा कि बॉर्डर पर गाँव क्षेत्र के समाचार जब फेसबुक या ग्रुप पर के माध्यम से मिलती है तो मुझे काफी खुशी होती है। उन्होंने यह भी कहा कि माँझी के सभी पत्रकार भाईयों के सहयोग से समाचार के माध्यम से दूर दराज़ के लोगों तक पल पल समाचार को पहुंचाने का काम किया जाता हैं। इसके लिए सभी धन्यवाद के पात्र है।
उक्त मौके पर अरुण सिंह, विजय सिंह, अजय सिंह, सरपंच भरत सिंह व सुधीर सिंह के साथ सैकड़ों लोग मौजूद थे।