मुख्तार अंसारी का शूटर अनुज पुलिस मुठभेड़ में ढेर, उत्तर प्रदेश एसटीएफ के डीएसपी हुए घायल!
रांची (झारखंड): जमशेदपुर के गोविंदपुर में शनिवार की देर रात करीब 11.45 बजे उत्तरप्रदेश का मोस्ट वांटेड और मुख्तार अंसारी गिरोह का शूटर अनुज कनौजिया पुलिस से हुई मुठभेड़ में मारा गया। वहीं, मुठभेड़ में यूपी एसटीएफ के डीएसपी डीके शाही घायल हो गए। उनके बाएं हाथ में गोली लगी है। उन्हें टाटा मेन हॉस्पिटल (टीएमएच) में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। मारा गया शूटर अनुज कनौजिया ढाई लाख का इनामी था।
बताया जाता है कि तीन महीने से यूपी एसटीएफ शूटर अनुज की टोह लेते हुए जमशेदपुर में कैम्प कर रही थी। पांच साल से वह फरार चल रहा था। वह गोविंदपुर के जनता मार्केट स्थित भूमिहार सदन में छिपा था। रात में वह बाहर गया था। ज्योंहि वह लौटा, झारखंड एटीएस के साथ मौजूद यूपी एसटीएफ ने उसे पकड़ने के लिए घेराबंदी कर दी। इस दौरान उसने पुलिस पर गोली चला दी। इसके बाद दोनों तरफ से करीब 25 राउंड गोली चली, जिसमें अनुज ढेर हो गया।