दोहरी हत्या कांड का खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार, दो नाबालिग निरुद्ध!
सारण (बिहार): सारण जिले के अमनौर थाना क्षेत्र में हुए दोहरे हत्याकांड का पुलिस ने 24 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया है। पुलिस ने तीन नामजद आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि दो विधि-विरुद्ध बालकों को निरुद्ध किया गया है।
क्या है मामला?
28 मार्च 2025 को ग्राम सलखुआ, थाना अमनौर में विवाद के दौरान मारकर राकेश कुमार की हत्या कर दी गई थी। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने तुरंत घटनास्थल का निरीक्षण किया और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा।
पुलिस कार्रवाई और गिरफ्तारियां
घटना की जांच के दौरान पुलिस को महत्वपूर्ण सुराग मिले। 29 मार्च 2025 को पुलिस ने तीन नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और दो नाबालिगों को भी हिरासत में लिया।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम
1. कवली शाह, पिता- सिराजुद्दीन शाह, निवासी- सलखुआ, थाना- अमनौर, जिला- सारण
2. शकील शाह, पिता- सिराजुद्दीन शाह, निवासी- सलखुआ, थाना- अमनौर, जिला- सारण
3. महबूब आलम, पिता- शाहजहां, निवासी- सलखुआ, थाना- अमनौर, जिला- सारण
बरामद सामान: हत्या में इस्तेमाल चाकू – 1 फाइटर – 3
पुलिस की अगली कार्रवाई
सारण पुलिस अधीक्षक ने गांव में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने और अन्य संभावित आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जांच तेज करने के निर्देश दिए हैं। सारण पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी आपराधिक गतिविधि की सूचना पुलिस को दें, ताकि समाज में शांति और कानून व्यवस्था बनी रहे।