सारण पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 691.20 लीटर विदेशी शराब बरामद, दो गिरफ्तार!
सारण (बिहार): सारण पुलिस ने शराब तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 691.20 लीटर विदेशी शराब जब्त की है और दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई भेल्दी थाना क्षेत्र में की गई।
कैसे हुआ खुलासा?
सारण पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले में अवैध शराब के निर्माण, बिक्री और तस्करी के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आबकारी इंटेलिजेंस, पटना से सूचना मिली कि बिहटा से मुजफ्फरपुर की ओर शराब की एक बड़ी खेप ले जाई जा रही है।
सूचना के आधार पर पुलिस ने सोहेल टोल प्लाजा के पास वाहन चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध चार पहिया वाहन को रोका। तलाशी लेने पर वाहन से 691.20 लीटर विदेशी शराब बरामद हुई। पुलिस ने मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम
1. प्रमोद कुमार, पिता- राजनाथ सिंह, निवासी- गोलादेह, थाना- दावत, जिला- रोहतास
2. सिकंदर कुमार उर्फ विक्की कुमार, पिता- शिवमूरत सिंह, निवासी- खीरी, थाना- राजपुर, जिला- बक्सर
बरामद सामान
691.20 लीटर विदेशी शराब
एक चार पहिया वाहन
दो मोबाइल फोन
कानूनी कार्रवाई
पुलिस ने भेली थाना कांड संख्या- 82/25, धारा- 30 (a), बिहार मद्य निषेध और उत्पाद अधिनियम 2016 के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस अब इस मामले में शामिल अन्य तस्करों की पहचान कर रही है और आगे की कार्रवाई जारी है।
सारण पुलिस ने अवैध शराब कारोबार के खिलाफ अपनी मुहिम को और तेज करने की बात कही है और आम नागरिकों से भी अवैध गतिविधियों की सूचना देने की अपील की है।