सारण पुलिस अधीक्षक ने रिविलगंज थाना का किया वार्षिक निरीक्षण!
सारण (बिहार): सारण जिले के पुलिस अधीक्षक ने शनिवार को रिविलगंज थाना का वार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी और थाना अध्यक्ष सहित सभी पुलिसकर्मी उपस्थित रहे। निरीक्षण के दौरान अपराध नियंत्रण, नागरिक हितकारी पुलिसिंग (Citizen & Centric Policing) और थाना प्रबंधन पर विशेष जोर दिया गया।
निरीक्षण के दौरान थाना में लंबित मामलों की समीक्षा की गई और उनके त्वरित निष्पादन के निर्देश दिए गए। थाना परिसर और कार्यालय को स्वच्छ बनाए रखने की हिदायत दी गई। साथ ही महिला हेल्प डेस्क की कार्यप्रणाली और महिला पुलिसकर्मियों की स्थिति का भी जायजा लिया गया। आम जनता के साथ पुलिस के व्यवहार और उनकी समस्याओं के समाधान पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए।
इसके अलावा, रजिस्टरों के अद्यतन रखरखाव, लंबित ट्रायल केसों की निगरानी और वांछित अपराधियों की धरपकड़ के निर्देश दिए गए। पांच साल से अधिक पुराने मामलों की समीक्षा कर उचित कार्रवाई करने का आदेश दिया गया। थाना के एक-एक कर्मी के कार्यों पर नजर रखने और जनता की समस्याओं को प्राथमिकता से सुलझाने की हिदायत दी गई।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अपराध नियंत्रण और जनता के प्रति उत्तरदायित्व को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों को कर्तव्यनिष्ठा और अनुशासन के साथ कार्य करने का निर्देश दिया।