दाऊदपुर थाना में शांति समिति की बैठक सम्पन्न!कानून-व्यवस्था पर हुई विशेष चर्चा!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: छठ, रामनवमी और ईद के मद्देनजर शनिवार को दाऊदपुर थाना परिसर में शांति समिति की एक दिवसीय बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता सीओ सौरभ कुमार और थाना प्रभारी नवलेश कुमार ने की।
बैठक में सीओ सौरभ कुमार ने सभी जनप्रतिनिधियों को निर्देश दिया कि अगर कोई उपद्रवी किसी भी प्रकार के उपद्रव की योजना बना रहा है, तो उसे चिन्हित कर तुरंत सूचना दें। उन्होंने जमीनी विवादों के समाधान पर भी जोर दिया और मौके पर ही कुछ मामलों का निष्पादन किया।
थाना प्रभारी नवलेश कुमार ने भी लोगों से अपील की कि यदि किसी को किसी भी अपराधी की संदिग्ध गतिविधि की जानकारी मिले, तो वे सीधे उनके मोबाइल नंबर पर सूचित करें। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन हर हाल में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सतर्क है।
बैठक में सरपंच भरत सिंह, मुखिया अभिषेक कुमार, मुखिया ओम प्रकाश, मुखिया प्रतिनिधि ध्रुप देव प्रसाद समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे। सभी ने प्रशासन को शांति बनाए रखने में सहयोग देने का आश्वासन दिया।