श्रवणराम खोड़ बने किसान महापंचायत जोधपुर के जिला महासचिव!
जोधपुर (राजस्थान): श्रवणराम खोड़ भुण्डाना को किसान महापंचायत जोधपुर जिला कार्यकारिणी में जिला महासचिव नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट, जोधपुर जिला अध्यक्ष प्रेमाराम मुण्डेल की अनुशंषा पर प्रदेश मंत्री व जोधपुर जिला प्रभारी भल्लाराम चौधरी द्वारा दी गई है। लेखक श्रवण खोड युवा नेता और समाज सेवी के रूप में काफी संगठनो में भी सक्रिय रूप से काम कर चुके हैं।
नियुक्ति पत्र में राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट ने आशा व्यक्त किया है कि वे सगंठन का जोधपुर जिले में विस्तार करते हुए संगठन को मजबूत बनायेंगे।