माँझी प्रखंड क्षेत्र के छात्र छात्राओं ने इंटर की परीक्षा में लहराया परचम!
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज कुमार सिंह: इंटर परीक्षा में अपनी प्रतिभा का परचम लहराते हुए माँझी प्रखंड क्षेत्र में भी बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने अपने विद्यालय, परिवार व गांव का मान बढ़ाया है। माँझी नगर पँचायत क्षेत्र के बहोरन सिंह के टोला निवासी सन्तोष कुमार सिंह तथा रोमा देवी की पुत्री सलोनी कुमारी ने 88 प्रतिशत के साथ 440 अंक लाकर प्रखंड क्षेत्र का नाम रौशन किया है। सीमावर्ती कुमना भेड़वनिया गांव निवासी पंकज गिरी के पुत्र अंकुश कुमार ने 439 के अलावा दाउदपुर थाना क्षेत्र के कोहड़ा गांव निवासी विजय प्रसाद के पुत्र रणवीर कुमार ने 434, सिसवां निवासी अरुण कुमार श्रीवास्तव के पुत्र आशीष कुमार ने 427अंक, कोहड़ा निवासी पप्पू कुमार के पुत्र शुभम कुमार ने 421, राजेश प्रसाद के पुत्र ऋषि कुमार ने 411, पिलुई निवासी चंद्रप्रताप सिंह की पुत्री नंदनी कुमारी ने 412, राम प्रकाश सिंह की पुत्री निकिता कुमारी ने 403 अंक हासिल की है। इसी तरह कोहड़ा गांव निवासी ब्रह्मदेव प्रसाद के पुत्र पवन कुमार ने 398, जबकि द मदर्स इंटरनेशनल स्कूल के प्राचार्य हिटलर कुमार ने बताया कि करहीं के छात्र नितिन कुमार ने 411, नसीरा के आलोक राज 402, करहीं की दीपा कुमारी 401, नसीरा के प्रिंस कुमार ने 392 के अलावा रवीकेश व सचिन पूरी आदि ने भी अच्छे अंक से सफलता हासिल कर अपने परिवार व क्षेत्र का नाम रौशन किया है।
वही ताजपुर में स्थित बीकेबी क्लासेज की प्रीति मल्होत्रा ने 383 अंक, फिजा यासमीन ने 362 अंक, आदित्य कुमार ने 355 अंक लाकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। वही प्रीतम कुमार, अभिषेक कुमार, अनुष्का कुमारी, मुन्नी पांडेय, रेशमी कुमारी, मुस्कान कुमारी, रोशनी कुमारी आदि ने भी 70 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किया है।