इंटर की परीक्षा में 89.4% अंक लाकर आदित्य ने किया गांव का नाम रोशन!
सारण (बिहार) संवाददाता संजय पांडेय: माँझी प्रखंड क्षेत्र के दाउदपुर गांव के एक व्यवसायी के पुत्र आदित्य कुमार सोनी ने इंटर विज्ञान की परीक्षा में 89.4 प्रतिशत अंक लाकर अपने गांव का नाम रोशन किया है। उसने 447 अंक हासिल किया है। जो जिला टॉप टेन में शामिल है। आदित्य शुरू से ही मेधावी छात्र रहा है। वह दो भाइयों में सबसे बड़ा है। माता ममता सोनी का कहना है कि आदित्य शुरू से ही वह पढ़ाई के प्रति लगनशील रहा है। उसके पिता कृष्णा सोनी एक छोटे व्यावसाई है जो दाउदपुर बाजार पर स्वर्ण की दुकानदारी कर परिवार का भरण पोषण करते है। उसकी सफलता पर गांव वालों को गर्व है।