मारपीट में जख्मी महिला की इलाज के दौरान मौत, तीन नामजद अभियुक्त गिरफ्तार!
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज कुमार सिंह: माँझी थाना क्षेत्र के गोंढा गाँव में सोमवार को दो पक्षों में हुए विवाद के बाद दो तीन चरणों में हुई मारपीट में जख्मी एक महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतका गोंढा गाँव निवासी बनारसी शर्मा की पत्नी उषा देवी उम्र 60 वर्ष बताई जा रही है।
इससे पहले दिन में हुई मारपीट में लगभग आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए थे। दुबारा इलाज के बाद सोमवार की देर शाम वापस घर पहुँचने के बाद दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए तथा महिला एकबार फिर जख्मी हो गई तथा माँझी सीएचसी में इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। सूचना के बाद पहुँची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया। मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार को गोंढा पर गांव में दो पक्षों के बीच पहले से चले आ रहे भूमि सम्बन्धी विवाद तथा कथित तौर पर विद्युत कर्मियों द्वारा पड़ोसी की साजिश से मृतका का कनेक्शन काट दिए जाने के आक्रोश के बाद जमकर मारपीट हो गई जिसमें दोनों पक्षों के करीब आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। पोस्टमार्टम के बाद शव के घर पहुंचते ही परिजनों में चीख पुकार मच गई। इस घटना के बाद से पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। मारपीट के लिए दोनों पक्ष एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं। इस बीच माँझी थाना पुलिस ने मृतका के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है तथा तीन नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार भी कर लिया है। उधर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने माँझी श्मसान घाट पर मृतका का दाह संस्कार सम्पन्न करा दिया। मुखाग्नि मृतका के पति बनारसी शर्मा ने दी। बताते चलें कि मृतका के परिवार में उसके पति के अलावा छह बेटियाँ हैं, जिनकी शादी हो चुकी हैं। मृतका का पति फर्नीचर बनाने का काम करके अपने परिवार का भरण पोषण करता है।