कूड़े के ढेर में मिला 108 लीटर अंग्रेजी शराब, दो तस्कर गिरफ्तार!
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज कुमार सिंह: माँझी के थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु आईपीएस संकेत कुमार के नेतृत्व में माँझी थाना पुलिस ने सोमवार की रात थाना क्षेत्र के ड्यूमाइगढ गाँव में छापेमारी करके स्थानीय निवासी मुकेश यादव के आँगन में कूड़े के ढेर में छुपाकर रखे गए 108 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया है।
पत्रकारों से बातचीत के दौरान श्री कुमार ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने ड्यूमाइगढ निवासी मुकेश यादव तथा पंकज यादव नामक दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ तथा उनके पास से जब्त मोबाइल के वाट्सप चैटिंग एवम कॉल डिटेल्स की प्राम्भिक जाँच के आधार पर पुलिस उनसे जुड़े अन्य तस्करों को गिरफ्तार करने के प्रयास में भी जुट गई है। उन्होंने बताया कि तस्करी से जुड़े इस मामले की गहराई से जाँच पड़ताल का कार्य पूरा कर लिए जाने के बाद विधिवत प्राथमिकी दर्ज की जायेंगी। उन्होंने बताया कि नशीले पदार्थों की तस्करी का पुलिस का अभियान अनवरत जारी रहेगा तथा इस तरह के मामलों में किसी भी दोषी को बख्शा नही जाएगा।