रोजदारों के लिए इफ्तार पार्टी का हुआ आयोजन!
सारण (बिहार): माँझी प्रखंड के शीतलपुर पंचायत के अरियांव गाँव में शिक्षक नंदलाल राम व पत्नी समाज सेविका नंदनी देवी ने स्थानीय मस्जिद पर रोजदारों को इफ्तार पार्टी का आयोजन किया।
बता दें कि रमजानुल मुबारक के पवित्र महीने में रोज़ादारों को इफ्तार कराने वालों को भी रोज़ा के जैसा सवाब मिलता है, इस कारण अक्सर लोग रमजान जैसे पवित्र महीने में जगह जगह इफ्तार पार्टी का आयोजन किया जाता है। इस मौके पर शीतलपुर के पूर्व मुखिया राजदेव यादव, पूर्व बीडीसी सदस्य मो. सफ़ी उर्फ पिंकू, शहीद अंसारी, कयामुद्दीन हेवड़ी, अलाउद्दीन साईं, रहीम मियां, रुस्तम अली, इसराइल अंसारी, गौतम यादव, रमाशंकर यादव, बाबू धन प्रसाद, राजन डीलर, पूर्व सरपंच प्रतिनिधि डॉ अभय कुमार सिंह, वकील महतो, कमलेश महतो, राजेंद्र माँझी, सोनू चौधरी सहित सैकडों लोगो ने शिरकत किया।