वीर स्वाधीनता सेनानी बाबू जगन्नाथ प्रसाद सिंह की प्रतिमा का होगा अनावरण!
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार): स्वतंत्रता संग्राम की इतिहास गढ़ने वाले क्रांतिकारी धरती अमनौर में बुधवार की संध्या वेला में राजनेताओं, पंचायत प्रतिनिधियों, राजनीतिक कार्यकर्ताओं, साहित्यकारों और सामाजिक कार्यकर्ताओं की जमघट लगेगी। जंगे-आजादी में अपना सबकुछ न्योछावर कर देने वाले वीर स्वाधीनता सेनानी बाबू जगन्नाथ प्रसाद सिंह की प्रतिमा का अनावरण होगा। साथ ही अमनौर प्रखंड के करीब 50 स्वतंत्रता सेनानियों के शिलापट्ट का भी अनावरण होगा।
स्वतंत्रता सेनानी स्मारक समिति के सचिव अमरेन्द्र नारायण ललन ने बताया कि अनावरण समारोह के मुख्य अतिथि बिहार विधान परिषद् के सभापति अवधेश नारायण सिंह होंगे। वहीं विशिष्ट अतिथि सूबे के सूचना और प्रावैधिकी मंत्री कृष्ण कुमार मंटू, महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल, विधान पार्षद डा. वीरेन्द्र नारायण यादव और डा. संजय प्रकाश मयूख होंगे। उन्होंने बताया कि अमनौर प्रखंड के तमाम स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों को समरोह में सम्मानित किया जाएगा।
पुस्तक 'स्मरणांजलि' का लोकार्पण
अनावरण समारोह में संपादक द्वय डा. महामाया प्रसाद विनोद और देवेन्द्र द्विवेदी अनाविल के संपादन में सारव प्रकाशन, छपरा से प्रकाशित पुस्तक 'स्मरणांजलि' का लोकार्पण भी होगा। संपादक डा. विनोद ने बताया कि यह पुस्तक मात्र स्वाधीता सेनानी बाबू जगन्नाथ प्रसाद सिंह की पुण्यतिथि पर उनकी प्रतिमा अनावरण के अवसर पर अमनौर प्रखंड के स्वतंत्रता सेनानियों को स्मरण करने की कहानी नहीं है। यह पुस्तक सारण के आंचलिक प्रवेश की क्रांतिकारी धरती अमनौर पर घटित अविस्मरणीय घटनाओं का जिन्दा दास्तवेज है।