101 महिलाओं का हुआ प्रसव पूर्व जांच!
सिवान (बिहार): सिसवन रेफरल अस्पताल में सोमवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व श योजना के तहत 101 महिलाओं का प्रसव पूर्व जांच किया गया। जांच के दौरान महिलाओं का हीमोग्लोबिन, एचआईवी, वजन इत्यादि की जांच की गई। इस दौरान गर्भ में पलने वाले बच्चों के बेहतर देखभाल व पोषण को लेकर महिलाओं को विभिन्न प्रकार के सलाह दिए गए। इस दौरान महिलाओं के बीच दवा व फल का भी वितरण किया गया। इसकी जानकारी देते हुए प्रबंधक जितेंद्र दास गुप्ता ने बताया कि जांच कन्हैया प्रसाद, रमेश भिंडा, धनंजय कुमार, संजय राय, रंजना गुप्ता, निभा कुमारी सहित अन्य ने किया।