माँझी सीएचसी में बंद पड़ा निबंधन काउंटर! चिकित्सकों ने किया ओपीडी का बहिष्कार!
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज कुमार सिंह: विभिन्न मांगों को लेकर माँझी प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में गुरुवार से लेकर शनिवार तक चिकित्सकों ने ओपीडी का बहिष्कार किया है। ओपीडी बंद होने से मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
इस सम्बन्ध में पूछे जाने पर सीएचसी प्रभारी डॉ रोहित कुमार ने बताया कि भासा के आह्वान पर चिकित्सकों द्वारा ओपीडी सेवा का बहिष्कार किया गया है। उन्होंने बताया कि गुरुवार को जिन मरीजों ने निबंधन काउंटर से पर्ची ले लिया था उनका उपचार करने के बाद ओपीडी सेवा का बहिष्कार शुरू किया गया है। उन्होंने बताया कि चिकित्सकों को सुरक्षा प्रदान करने,चिकित्सकों की कमी को दूर करने,उपलब्ध चिकित्सकों पर से कार्य का दबाव घटाने,कार्य अवधि का निर्धारण करने तथा चिकित्सकों को आवास की सुविधा देने आदि प्रमुख मांगों को लेकर ओपीडी सेवा का बहिष्कार किया गया है। उन्होंने बताया कि ओपीडी के अलावे मरीजों को मिलने वाली अन्य सभी सुविधाएं पूर्व की भांति उपलब्ध रहेगी।