अंग्रेजी शराब के साथ युवक गिरफ्तार, बाइक जब्त!
सारण (बिहार) संवाददाता नितेश सिंह: माँझी थाना पुलिस ने नगर पँचायत क्षेत्र के प्रसिद्ध मधेश्वर नाथ मंदिर के समीप से एक युवक को अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। साथ ही तस्करी के उपयोग में लाई गई बाइक को भी जब्त कर लिया है।
इसकी जानकारी देते हुए प्रशिक्षु आईपीएस सह थानाध्यक्ष संकेत कुमार ने बताया कि गुरुवार की सुबह गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि एक युवक मधेश्वर नाथ मंदिर के समीप बाइक पर शराब लाद रहा है। सूचना के आलोक में थाना में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारी शिवजी प्रसाद गुप्ता के नेतृत्व में एक टीम गठित कर त्वरित छापेमारी की गई। छापेमारी के क्रम में उक्त स्थल से लगभग 86 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार तस्कर माँझी थाना क्षेत्र के दक्षिण टोला निवासी मंजय यादव का पुत्र सचिन कुमार यादव बताया जाता है। पुलिस ने आवश्यक पूछताछ के बाद शुक्रवार को उसे जेल भेज दिया।