ललित भारत गैस का मनाया गया स्थापना दिवस!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: जलालपुर प्रखंड के मिश्रवलिया स्थित ललित भारत गैस एजेन्सी का 15 वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर गैस एजेंसी कार्यालय पर विधिवत पुजा अर्चना की गई। पुजा अर्चना के पश्चात गैस एजेंसी के डायरेक्टर ई ललित कुमार सिंह ने कहा कि उपभोक्ताओं को हर समय बेहतर सेवा देना ही ललित भारत गैस का लक्ष्य है उन्होने बताया कि उपभोक्ता को गैस बुकिंग करके हीं गैस प्राप्त करें। इसके लिए ओटीपी की आवश्यकता परती है, ताकि उनका गैस का डिलिवरी हो सके और इसका लाभ उपयोक्ताओं को मिल सके।