बीकेबी क्लासेज के बच्चों ने इस बार भी मैट्रिक की परीक्षा में लहराया परचम!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: माँझी प्रखंड क्षेत्र के ताजपुर में स्थित प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थान बीकेबी क्लासेज के छात्रों ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना द्वारा आयोजित 10वीं (मैट्रिक) परीक्षा में इस वर्ष भी परचम लहराया है। उक्त परीक्षा में शामिल मांझी प्रखंड के ताजपुर गांव निवासी विमलेश यादव के पुत्र आकाश कुमार यादव, ने 437 अंक प्राप्त कर क्षेत्र व गांव का नाम रोशन किया है। वहीं, गोबरही गांव निवासी रुपेश सिंह के पुत्र प्रियांशु कुमार सिंह ने 418 अंक, स्व. कृष्णा यादव के पुत्र बिट्टू कुमार यादव ने 409 अंक, चेफुल गांव निवासी अजय कुमार सिंह के पुत्र आर्यन कुमार ने 401 अंक और पवन कुमार सिंह के पुत्र आदर्श कुमार सिंह ने 398 अंक प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
इसी तरह, आकाश यादव ने 377 अंक, पीयूष यादव ने 366 अंक, ममता कुमारी ने 330 अंक, और अविनिका कुमारी ने 314 अंक प्राप्त कर सफलता हासिल की है। इसके अलावा, अनुष्का कुमारी, रिशु कुमार, सोनी कुमारी, सुष्मिता कुमारी, आकाश कुमार सहित दर्जनों छात्र-छात्राओं ने अव्वल अंक प्राप्त कर नाम रोशन किया है।
इस मौके पर संस्थापक शिक्षक बी. के. भारतीय ने सभी सफल बच्चों को मिठाइयां खिलाकर शुभकामनाएं दीं। उन्होंने बताया कि बच्चों के बेहतर अंक हासिल करने के लिए इस बार मासिक टेस्ट के अलावा विशेष टेस्ट सीरीज में भी उन्हें शामिल किया गया था।
गौरतलब है कि इसी कोचिंग संस्थान से हर साल मेडिकल प्रवेश परीक्षा में भी छात्र सफलता प्राप्त करते रहे हैं। इस अवसर पर शिक्षक राहुल साह, वीरबहादुर यादव, शिक्षिका स्वीटी कुमारी, पिंकी कुमारी, कवि बिजेंद्र कुमार तिवारी आदि दर्जनों लोगों ने शुभकामनाएं व्यक्त की।