तीन लाख रुपये से निर्मित माँ जगदम्बा द्वार का हुआ उद्घाटन!
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज कुमार सिंह: माँझी प्रखंड के भलुआ बुजुर्ग पँचायत के मुखिया दीपक कुमार मिश्रा द्वारा खानपुर गाँव के समीप पँचायत मद की लगभग साढ़े तीन लाख रुपये से निर्मित माँ जगदम्बा द्वार का सोमवार को पूर्व विधायक मनोरंजन सिंह उर्फ धूमल सिंह ने फीता काटकर विधिवत उदघाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह प्रवेश द्वार पँचायत के लोगों के सामाजिक एवम आध्यात्मिक उत्थान के मार्ग प्रशस्त करेगा। इससे पहले माँ जगदम्बा मन्दिर में अतिथियों ने पूजा अर्चना की तथा मन्दिर परिसर में चल रहे श्री शतचंडी महायज्ञ में शामिल होकर प्रवचन कार्यक्रम में शामिल हुए।
इस अवसर पर पँचायत के पूर्व मुखिया सुनील कुमार मिश्रा ने दर्जनों गणमान्य लोगों को अंगवस्त्र से सम्मानित किया। समारोह में मुखिया दीपक कुमार मिश्रा, मुखिया प्रतिनिधि शैलेन्द्र कुमार उपाध्याय, पूर्व मुखिया देवेन्द्र सिंह, अजय सिंह, योगेन्द्र शर्मा भाजपा नेता सुदामा तिवारी, कैप्टन राकेश सिंह, सत्येन्द्र सिंह, गोविंद पाठक, शंकर साह, आशुतोष दुबे, कौशल दुबे, रितेश ठाकुर, पैक्स अध्यक्ष सुजीत सिंह, निरंजन सिंह, जय प्रकाश मिश्रा तथा राधेश्याम सिंह समेत दर्जनों गणमान्य लोग मौजूद थे।