आपसी भाईचारे व सौहार्द्र के वातावरण में दावते इफ्तार का हुआ आयोजन!
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज कुमार सिंह: इस्लाह मुआशरा कमिटी द्वारा रविवार की शाम परवरिश एडुकेयर स्कूल माँझी जलाल बाबा मजार के समीप आपसी भाईचारे व सौहार्द्र के वातावरण में दावते इफ्तार का आयोजन किया गया। दावते इफ्तार में सभी समुदाय के लोगों ने एक साथ बैठकर रोजेदारों के साथ इफ्तार किया। इस अवसर पर पूर्व एम एल सी प्रत्याशी सह राजद नेता सुधांशु रंजन पांडेय, ई सौरभ सन्नी, कौरु धौरु पँचायत के मुखिया प्रतिनिधि उदय शंकर सिंह, सुरेन्द्र गुप्ता, उमाशंकर ओझा, लाल बाबू चौधरी, छोटे बाबा, पूर्व मुखिया सत्यनारायण प्रसाद यादव, अख्तर अली, संदीप रौशन, नेहाल खान, जलालुद्दीन खान, वशीर अहमद 'बबलू', नवाब खान, राजा खान, एकराम खान, बच्चा खान, मुराद खान, सूफी साहब तथा मज़हर हुसैन उर्फ मुन्ना मौलवी सहित बड़ी संख्या में स्थानीय गणमान्य लोग शामिल हुए। उपस्थित सभी लोगों ने मुल्क की शांति, सौहार्द, अमन व चैन की दुआ मांगी।