मतदान प्रक्रिया में सक्रिय सहभागिता के लिए राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक!
पटना (बिहार): भारत निर्वाचन आयोग के निदेश के आलोक में पटना जिलांतर्गत निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों द्वारा मान्यता-प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर छूटे हुए सभी निर्वाचकों का नाम निर्वाचक सूची में जोड़ने, लिंगानुपात में सुधार करने, मतदान-केंद्र अभिकर्ता की नियुक्ति करने तथा मतदान प्रक्रिया में सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु सहयोग देने का अनुरोध किया गया।
इस दौरान बताया गया कि नया मतदाता बनने के लिए फ़ॉर्म 6 भरा जा सकता है। ECI द्वारा उपलब्ध कराए गए लिंक voters.eci.gov.in/login तथा वोटर हेल्पलाईन ऐप (वीएचए) के माध्यम से घर बैठे सारी सुविधा पायी जा सकती है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-ज़िलाधिकारी, पटना ने अपील की है कि अर्हता-प्राप्त शत-प्रतिशत युवा, महिला सहित अपंजीकृत सभी व्यक्ति मतदाता सूची में अपना नाम शामिल करवाएँ तथा निर्वाचन प्रक्रिया में सक्रियता से भाग लें। अधिक जानकारी हेतु 1950 पर कॉल की जा सकती है।