पूर्व के विवाद में चाकू से गोद कर दो को किया जख्मी, एक की मौत!
सारण (बिहार): पूर्व के विवाद को लेकर दो युवकों को चाकू से गोद कर जख्मी कर देने के मामला प्रकाश में आया है, जिसमें एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई है।
इस संबंध में बताया जाता है कि बुधवार को शाम भगवानबाजार थाना को सूचना प्राप्त हुई कि ब्रह्मपुर बड़ी मस्जिद के पास पुर्व के विवाद को लेकर दो युवकों को चाकु मारकर जख्मी कर दिया गया है, जिन्हे इलाज हेतु परिजनो के द्वारा सदर अस्पताल छपरा भेजा गया है, जहाँ उनके बेहतर इलाज हेतु पीएमसीएच पटना रेफर किया गया है। दोनो जख्मी व्यक्ति में से एक व्यक्ति बाबु राजा, पिता- अब्दुल सम्मद, साकिन- जगतिया, थाना- दाउदपुर, जिला- सारण की मृत्यु इलाज के क्रम में हो गयी। इस संबंध में मों० फखरुद्दिन, पिता- मो० सलाउद्दिन, साकिन-ब्रह्मपुर, थाना- भगवानबाजार, जिला- सारण के लिखित आवेदन के आधार पर भगवानबाजार थाना कांड सं0- 134/25 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। तकनीकी अनुसंधान एवं प्राप्त आसूचना के आधार पर कांड के दो प्राथमिकी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। अग्रतर विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त ब्रम्हपुर के ही मो0 कामरान, पिता- मुमताज और मो0 मुमताज, पिता- एहसान अली, साकिन- ब्रम्हपुर बताए जाते है। इस दौरान पुलिस टीम में भगवान बाजार के थानाध्यक्ष के साथ अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद थे।