चोरी की गयी समानों के साथ 2 गिरफ्तार!
सारण (बिहार): डेरनी थानान्तर्गत चोरी की गयी सामानो को बरामद कर 2 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।
इस संबंध में बताया जाता है कि विगत 10 मार्च को डेरनी थाना को सूचना प्राप्त हुई कि डेरनी बाजार एवं आसपास के बाजारों में जो चोरी की घटना हुई है। इस घटना को कारित करने वाले कोठिया के ही निरंजन कुमार, पिता- कमलेश्वर साह और हरेराम महतो, पिता-तारकेश्वर महतो दोनों निरंजन के घर पर पुनः चोरी की घटना करने की योजना बना रहे है। उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए निरंजन कुमार के घर पहुँच कर छापामारी प्रारंभ किया। छापामारी के क्रम में चोरी की गई सामान बरामद कर दो अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। इस संदर्भ में डेरनी थाना कांड सं0 43/25, बी०एन०एस० दर्ज किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध अग्रतर विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है।
इस दौरान पुलिस टीम में डेरनी के थानाध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद थे।