परिक्रमा करने को लेकर श्रद्धालुओं की दिखाई भीड़!
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखंड के मुबारकपुर गांव स्थित मां मंगला भवानी मंदिर के प्रागंण मे हो रहे शतचंडी महायज्ञ में गुरुवार को परिक्रमा करने को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ दिखी। सुबह से ही श्रद्धालुओं द्वारा बने यज्ञ मंडप का परिक्रमा किया जा रहा है।वही कथा प्रवचन भी यज्ञ में हो रहा है।
श्री शतचंडी महायज्ञ व श्रीरामकथा में अयोध्या से पधारी मंजू लता ने कहा कि राम का जीवन मूल्य जीवन में दिव्यता लाने के लिए सर्वथा अनुकरणीय हैं। उनका जीवन स्वयं, परिवार, समाज व प्रजा के प्रति कर्तव्य को बखूबी परिभाषित करता है।भगवान राम अपने गुणों की वजह से ही मर्यादा पुरुषोत्तम कहलाए।