ट्रक की ठोकर लगने से माँझी के युवक की बलिया में मौत,बाइक सवार दो अन्य गंभीर रूप से जख्मी!
सारण (बिहार): ट्रक की ठोकर लगने से माँझी के युवक की बलिया में मौत,बाइक सवार दो अन्य गंभीर रूप से जख्मी!
माँझी। रिश्तेदार के बालक का इलाज कराने आरा जा रहे बाइक सवार दो युवकों की बाइक व ट्रक की टक्कर में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बाइक सवार दो अन्य गभीर रूप से जख्मी हो गए जिनका इलाज बलिया जिला अस्पताल में चल रहा है।
घटना गुरुवार की शाम आरा बलिया मुख्य मार्ग पर दुबहड़ थाना क्षेत्र के बयासी पुल के समीप की बताई जा रही है। दुर्घटना में मृत किशोर माँझी थाना क्षेत्र के डूमाईगढ़ के गरयापर टोला निवासी शंकर यादव का 16 वर्षीय पुत्र राजेश कुमार यादव बताया जाता है जबकि जख्मी युवक मटियार गाँव निवासी आदित्य कुमार बताया जाता है। पता चला है कि दोनों एक बाइक पर अपने रिश्तेदार के 4 वर्षीय बालक का इलाज कराने आरा जा रहे थे। इसी क्रम में उनकी बाइक एक ट्रक से टकरा कर दुर्घटना ग्रस्त हो गई, जिसमें बाइक चालक राजेश कुमार यादव की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बीमार बालक व बाइक सवार बुरी तरह जख्मी हो गए।
घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। सूचना मिलते ही घटना स्थल पर बलिया पुलिस पहुँच गई तथा घायलों को पुलिस द्वारा बलिया जिले अस्पताल में भर्ती कराया गया। इधर घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में हाहाकार मच गया। घरवालों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है। इस बीच परिजनों ने सरयु नदी के किनारे गुरुवार की देर शाम मृतक के शव का दाह संस्कार कर दिया।