राजकीय पोलिटेकनिक मढ़ौरा में स्वास्थ्य उपकेन्द्र का हुआ उद्घाटन!
सारण (बिहार): राजकीय पोलिटेकनिक मढ़ौरा, छपरा में बुधवार को स्वास्थ्य उपकेन्द्र का उदघाटन डा० प्रेरणा सिंह अनुमंडल पदाधिकारी, मढ़ौरा एवं डा० अनिल कुमार सिंह, प्राचार्य के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। विभागीय निर्देष के अनुसार प्रत्येक तकनीकी संस्थान में एक स्वास्थ्य उपकेन्द्र का होना जरूरी है। इस संबंध में माननीय जिला अधिकारी, सारण श्री अमन समीर,भा०,प्र०, से० के द्वारा दिनांक 05.03.2025 को संस्थान भ्रमण के क्रम में अनुमंडल पदाधिकारी मढ़ौरा को स्वास्थ्य केन्द्र खोलने का निर्देष दिया गया था। अनुमंडल पदाधिकारी डा० प्रेरणा सिंह त्वरित कार्यवाई करते हुए आज स्वास्थ्य केन्द्र का उदघाटन किया।
इस अवसर पर प्राचार्य डा० अनिल कुमार सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य उप केंद्र के खुल जाने से अब यहां के छात्र- छात्राओं को कॉलेज परिसर में ही प्राथमिक चिकित्सा, स्वास्थ्य परामर्श एवं आवश्यक दवाइयां उपलब्ध हो जायेंगी। इससे विद्यार्थियों को मामूली बीमारी के लिए बाहर जाने की जरूरत नहीं होगी संस्थान के जनसंपर्क पदाधिकारी डा० रजनीश कुमार सिंह एवं प्रो० अंजली गुप्ता ने बताया कि इस उपचार केन्द्र खुलने से संस्थान के शिक्षकों, कर्मियों एवं छात्र/छात्राओं में काफी खुशी है। इस अवसर पर डा० कृष्ण चंद्र प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, मढ़ौरा, प्रो० ओम प्रकाश आदित्य, प्रो० उपेन्द्र कुमार, मनीन्द्र कुमार, प्रो मुकेश कुमार राम, प्रो विवेकानंद कुमार, प्रो विक्की कुमार, विजय कुमार, सत्येन्द्र कुमार, पवन कुमार, अभिषेक आनन्द एवं विनोद कुमार गिरी इत्यादि उपस्थित थे।