हाय रे समाज: मंदिर के जिस मंच बही भक्ति और ज्ञान की धारा, उसी पर हुए ये अश्लील हरकतें!
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज कुमार सिंह: माँझी प्रखंड स्थित भलुआ बुजुर्ग पँचायत के मुखिया सह पैक्स अध्यक्ष दीपक कुमार मिश्रा ने पँचायत के खानपुर गाँव में माँ जगदम्बा पूजा समिति के कुछ तथाकथित सदस्यों के द्वारा प्रवचन के मंच पर भोजपुरी के गायक कलाकार द्वय द्वारा कथित तौर पर अश्लीलता परोसे जाने पर कड़ी आपत्ति ब्यक्त की है। उन्होंने सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो का हवाला देते हुए सारण के एसपी डॉ कुमार आशीष तथा माँझी के थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु आईपीएस संकेत कुमार से भोजपुरी गायक अजित हलचल तथा गायक गोलू राजा सहित दोषी समिति सदस्यों पर कार्रवाई करने की माँग की है।
मुखिया ने कहा है कि जिस मंच पर पिछले नौ दिनों से प्रवचन कर्ताओं द्वारा भक्ति, ज्ञान एवम सत्कर्म पर उच्च कोटि का ब्याख्यान प्रस्तुत कर आसपास के वातावरण को भक्तिमय बनाने तथा श्रोताओं को नैतिक शिक्षा प्रदान करने का प्रयास किया गया उसी पवित्र मंच पर यज्ञ के समापन के अवसर पर बुधवार की रात दो नामचीन कलाकारों की टीम को बुलाकर सैकड़ों दर्शकों की मौजूदगी में अश्लीलता का नंगा नृत्य परोसा गया। उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों से फूहड़ गायक द्वय के साथ साथ दोषी समिति सदस्यों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की माँग की है।