72 घण्टे का अखण्ड अष्टयाम विशाल भंडारा के साथ सम्पन्न!
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज कुमार सिंह: माँझी प्रखंड के टेघडा गाँव में आमने सामने स्थित काली माता मंदिर एवम भक्त हनुमान मंदिर परिसर में ग्रामीणों के संयुक्त सहयोग से 72 घण्टे का अखण्ड अष्टयाम गुरुवार को सम्पन्न हो गया। इस अवसर पर मन्दिर परिसर में बृहद भंडारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। इससे पहले गायक राम बहादुर सिंह उर्फ हलचल ब्यास, अजय सिंह, पूजन ब्यास तथा सुरेश यादव की गायक मंडलियों ने फिल्मी व पारंपरिक धुनों पर अष्टयाम गाकर श्रोताओं का भरपूर मनोरंजन किया। गुरुवार को अखण्ड अष्टयाम की पूर्णाहुति के अवसर पर गायकों ने आकर्षक आरती तथा भजन आदि प्रस्तुत किया।
मौके पर राजेश्वर सिंह, रामेश्वर सिंह, प्रमोद सिंह, रंजीत सिंह, राकेश सिंह, धर्मेन्द्र सिंह, सुमन सिंह, त्रिदेवा सिंह तथा गजेंद्र सिंह समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण आदि मौजूद थे।