डॉ आसिफ को मिला राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हाथों सम्मान, गांव आने पर हुआ भव्य स्वागत!
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज कुमार सिंह: माँझी प्रखंड के चेंफुल पँचायत स्थित इमादपुर गाँव निवासी एवम देसी चिकित्सक डॉ जहरुद्दीन अंसारी के पुत्र डॉ आसिफ के राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हाथों सम्मान पाकर बुधवार को वापस गाँव लौटने पर ग्रामीणों द्वारा भब्य स्वागत किया गया। राष्ट्रपति के हाथों सम्मानित होने पर आसपास के गाँवों में हर्ष का माहौल है।
उधर परिजनों ने गाँव में मिठाई बाँटकर अपनी खुशी का इजहार किया है। बताते चलें कि बीते सोमवार को नई दिल्ली स्थित दिब्या ज्योति आयुर्वेद मेडिकल विश्वविद्यालय सह हॉस्पिटल के मैदान में आयोजित दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने विश्वविद्यालय के कुल 37 उतीर्ण छात्रों को प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया था। राष्ट्रपति के हाथों सम्मानित होनेवाले डॉ आसिफ सारण प्रमंडल के इकलौते छात्र हैं। डॉ आसिफ की प्रारंभिक शिक्षा अनुराभा पाठशाला माँझी के ताजपुर में हुई है। उन्होंने ताजपुर उच्च विद्यालय से मैट्रिक तथा राजेन्द्र कॉलेज छपरा से इंटर की पढ़ाई पूरी की। तत्पश्चात वर्ष 2021 में नीट क्वालीफाई करके दिल्ली स्थित दिब्या ज्योति आयुर्वेद मेडिकल विश्वविद्यालय से चार वर्ष की मेडिकल की पढ़ाई पूरी की। उन्होंने आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति के माध्यम से गाँव के गरीब मरीजों की सेवा का संकल्प ब्यक्त किया।
मौके पर डॉ आसिफ के दादा किताबुद्दीन अंसारी, पिता डॉ जहरुद्दीन अंसारी के अलावा सामाजिक कार्यकर्ता अनूप कुमार सिंह, मृत्युंजय सिंह, सोएब अख्तर तथा सद्दाम खान समेत दर्जनों लोग मौजूद थे।