दंगल: पुरुष के साथ महिला पहलवानों ने भी दिखाया दमखम!
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज कुमार सिंह: माँझी प्रखंड मुख्यालय के समीप स्थित मैदान में माँझी कुश्ती संघ के तत्वावधान में सोमवार को आयोजित दंगल प्रतियोगिता में यूपी तथा बिहार के दर्जनों महिला व पुरुष पहलवानों ने अपना अपना दमखम दिखाया तथा लगभग पाँच घण्टे तक चले दंगल प्रतियोगिता का हजारों दर्शकों ने लुत्फ उठाया। इनसे पहले राजद नेता सुधांशू रजन, प्रशिक्षु आईपीएस संकेत कुमार, माँझी विधानसभा के पूर्व प्रत्यासी ई सौरभ सन्नी तथा जिला पार्षद प्रतिनिधि ई कमलेश यादव ने संयुक्त रूप से फीता काटकर दंगल प्रतियोगिता का विधिवत उदघाटन किया।
उदघाटन समारोह को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने माँझी के कुश्ती के इतिहास की चर्चा करते हुए नई पीढ़ी को कुश्ती से जुड़ने की अपील की। वक्ताओं ने अपने सम्बोधन में कहा कि दंगल से एक तरफ जहां शारीरिक स्फूर्ति बनी रहती है वहीं इससे सरकारी नौकरियों में प्रवेश करने का सुनहरा मौका मिलता है। दंगल प्रतियोगिता के संयोजक ई सौरभ सन्नी, हीरा यादव, सच्चिदानंद भारती तथा भोला यादव आदि ने गणमान्य अतिथियों एवम विजेता पहलवानों को अंगवस्त्र व फूलमाला आदि प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया।
समारोह में पूर्व मुखिया सत्यनारायण प्रसाद यादव,धर्मेन्द्र सिंह समाज, डॉ केडी यादव, विजय सिंह, सत्य प्रकाश सिंह पप्पन, नागेन्द्र सिंह, संजय यादव, मुन्नी यादव, शम्भू यादव, बलिराम यादव, भरत यादव, जालिम यादव बिनय सिंह पहलवान तथा नागेन्द्र ठाकुर समेत सैकड़ों गणमान्य लोग मौजूद थे। समारोह का संचालन रंजन शर्मा तथा दंगल का संचालन बलिया के संजय पहलवान तथा हरेन्द्र पहलवान ने किया।
दंगल की सबसे रोमांचक कुश्ती बलिया के राहुल पहलवान तथा मउ के मनोहर पहलवान के बीच बराबरी पर छूटी। लगभग पचास जोड़ी कुश्ती में से अयोध्या के बीरेन्द्र पहलवान ने दिल्ली के राहुल पहलवान को,माँझी के विजय पहलवान ने देवरिया के शहाबुद्दीन पहलवान को,कुशीनगर के अकरम पहलवान ने देवरिया की शालू पहलवान को,बक्सर के प्रद्युम्न पहलवान ने मउ के हलचल पहलवान को, कुशीनगर के पवन पहलवान ने गाजीपुर के अरुण पहलवान को, गाजीपुर के सलमान पहलवान ने देवरिया की शालू को, द्वाबा के छोटेलाल पहलवान ने बलिया के संजय पहलवान को,द्वाबा के मंतोष पहलवान ने गाजीपुर के उपेन्द्र पहलवान को,गाजीपुर के संतोष पहलवान ने बनारस के नरसिंह पहलवान को,बनारस के राजेश पहलवान ने बलिया के मनोहर पहलवान को, दिल्ली के लालू पहलवान ने बनारस के नेहरू पहलवान को, बनारस के सन्तोष पहलवान ने मिर्जापुर के राजदेव पहलवान को, गाजीपुर की ब्यूटी सिंह ने गोरखपुर की रिया पहलवान को, गोरखपुर की हिनासी यादव ने लखनऊ की नेहा पहलवान को पटखनी देकर हजारों दर्शकों की वाहवाही लूटी।