एनडीए गठबंधन की ऐतिहासिक जीत तथा नीतीश कुमार का फिर से मुख्यमंत्री बनना तय!: धनञ्जय गिरी
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज कुमार सिंह: वर्ष 2025 में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में एक बार फिर से एनडीए गठबंधन की ऐतिहासिक जीत तथा नीतीश कुमार का फिर से मुख्यमंत्री बनना तय है, माँझी से यदि भाजपा ने उन्हें टिकट दिया तो वे चुनाव में पार्टी को विजय श्री दिलाकर विकास का एक नया इतिहास बनाने का काम करेंगे। यह बातें दिल्ली भाजपा के वरीय प्रवक्ता तथा माँझी प्रखंड के खड़रहिया स्थित आवास पर धनञ्जय गिरी ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहीं।
उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में भी पार्टी के आलाकमान ने वर्तमान सांसद के अलावा उनका नाम के प्रस्ताव भेजा था। हालाँकि पार्टी ने जनार्दन सिंह सीग्रीवाल को अपना प्रत्यासी बनाया था। उन्होंने कहा कि उनका भरपूर प्रयास होगा कि विधानसभा चुनाव में माँझी से पार्टी उन्हें अपना प्रत्यासी बनाये। बावजूद इसके यदि शीर्ष नेतृत्व गठबंधन के किसी अन्य घटक दल के नेता को अपना प्रत्यासी घोषित करता है तो सभी लोग उसी का समर्थन करेंगे।
उन्होंने कहा कि इस बार बिहार में एनडीए गठबंधन को दो तिहाई से अधिक सीटों पर जीत मिलना तय है। उन्होंने कहा कि लालू राबड़ी राज में उतपन्न जंगलराज से बड़ी मुश्किल से निजात पाने वाले लोग कभी भी तेजस्वी यादव को बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में स्वीकार नही करेंगे। एक प्रश्न के उत्तर में उन्होनें जन सुराज के नेता प्रशांत किशोर को अपात्र बताते हुए उन्हें पर्दे के पीछे का खिलाड़ी बताया। मौके पर मौजूद प्रो ओम प्रकाश सिंह ने श्री गिरी को भाजपा का सर्वाधिक उपयुक्त प्रत्यासी बतलाते हुए उनके नेतृत्व में माँझी के सर्वांगीण विकास की मंगल कामना की।