अश्लील गीत तथा नशा सेवन पर होगी अब सख्त कार्रवाई: माँझी थाना परिसर में हुई शान्ति समिति की बैठक!
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज कुमार सिंह: अश्लील गीत गाने व बजाने तथा नशा का सेवन करने व कराने पर पूरी तरह पाबन्दी लगाने के समवेत संकल्प के साथ सोमवार को माँझी थाना परिसर में शान्ति समिति की बैठक सम्पन्न हो गई। प्रशिक्षु आईपीएस सह थानाध्यक्ष संकेत कुमार की अध्यक्षता में सम्पन्न बैठक में मौजूद बीडीओ रंजीत कुमार सिंह,राजस्व पदाधिकारी रोजी कुमारी तथा एएसआई नसीम अहमद द्वारा उपस्थित लोगों से होली के दिन कानून ब्यवस्था बहाल रखने में सहयोग की अपील की गई।
इससे पहले थानाध्यक्ष ने कहा कि शान्ति भंग करने की मंशा रखने वाले असामाजिक तत्वों की गतिविधियों की गुप्त सूचना पुलिस को देकर बड़ी घटना को सहज ढंग से रोका जा सकता है। उन्होंने कहा कि इस कार्य में सहयोग करने वालों का नाम पुलिस गुप्त रखेगी ताकि उन्हें कोई परेशानी न हो। बैठक में उपस्थित सामाजिक कार्यकर्ता उमाशंकर ओझा, अख्तर अली, अमर नाथ तिवारी, खुर्शीद नैयर, ई सौरभ सन्नी, हसनुद्दीन खान, सूर्यबली यादव, शैलेश्वर मिश्रा, सरफराज रौशन, रंजन शर्मा, इकराम खान, शिव पुकार साह, मंजूर आलम खान, धनेश साह, भोलू खान तथा गोपाल शर्मा समेत दर्जनों गणमान्य लोग मौजूद थे।